बांका के सिविल सर्जन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुली डूमर का क्या औचक निरीक्षण।

0
404



Spread the love

बांका जिले के अंतर्गत प्रखंड फुल्लीडुमर मैं बुधवार को दिन के 1:00 बजे बांका के सिविल सर्जन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर का का किया गया निरीक्षण

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत प्रखंड फुल्लीडुमर मैं स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने बुधवार को दिन के 1:00 बजे बांका के सिविल सर्जन डॉक्टर अनीता देवी अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और कई प्रकार की गहन जांच की गई सिविल सर्जन बांका डॉक्टर अनीता को देवी के द्वारा बताया गया की निरीक्षण के दौरान ओपीडी पणजी इमरजेंसी पणजी डॉक्टर एवं कर्मियों की उपस्थिति पंजी अस्पताल के साफ सफाई अस्पताल में उपस्थित चिकित्सा के मुख्य कार्यों के ड्रेस दवाई भंडारण चिकित्सा कक्ष बेडरूम आदि अन्य प्रकार के गहन जांच की गई सिविल सर्जन ने यह भी बताया की मौके पर सभी चिकित्सा एवं कर्मी उपस्थित थे चिकित्सक के रूप में डॉक्टर पूनम कुमारी डॉक्टर युवराज आनंद डॉ नवीन कुमार भारती बीसीएम रोहित कुमार अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार जे एन एम लोकेश मीणा अस्पताल के प्रधान लिपिक अनूप कुमार सिंह एएनएम गायत्री कुमारी वसुंधरा कुमारी इसके अलावा भी अन्य कर्मी उपस्थित थे सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि उनके साथ चल रहे डीपीएम बृजेश कुमार भारती भी इस निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।

सिविल सर्जन डॉक्टर अनिता देवी के द्वारा बताया गया की निरीक्षण के क्रम में सभी पणजी को सही और अपडेट पाया गया सभी चिकित्सा एवं कार्य अपने कार्य पर उपस्थित थे कार्य सुचारू रूप से चल रहा था अस्पताल की साफ सफाई बिल्कुल सही पाया गया ने बताया कि चिकित्सा कोई और सख्त निर्देश दिया गया है की कोई भी रोगी उसे समुचित चिकित्सा साध्य और साधन के अनुकूल मिलना चाहिए इलाके में कहीं अगर किसी तरह का फूड पॉइजनिंग केस है तो उसे पर विशेष नियंत्रण रखें संबंधित आशा एवं एनम को सख्त निर्देश देते हुए बताया कि क्षेत्र में अगर किसी प्रकार की फूड प्वाइजनिंग की कैसे हो उसकी तुरंत जानकारी संस्थान के प्रभारी को देने को कहा ताकि समय पर उन्हें चिकित्सा उपलब्ध करा जा सके इसके साथ ही प्रबंधक बीसीएम एवं चिकित्सा को वीडियो के साथ मॉनिटरिंग करते हुए डायरिया फैले हुए गांव में स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here