शराब के नशे में धुत्त दो शराबियों में हुई मारपीट, एक गंभीर रूप से जख्मी।

0
720



Spread the love

बगहा/धनहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के तमकूहा में शनिवार की शाम हुई दो शराबियो के बीच मारपीट में एक शराबी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना डायल 112 नम्बर पुलिस को दी, मौके पर पहुँची 112 नम्बर की पुलीस टीम ने जख्मी हालत में ईलाज के लिए मधुबनी पीएचसी में लाया। जानकारी के अनुसर दौंनहा गांव निवासी सहदेव कुशवाहा एव मुसहरी गांव निवासी सुग्रीव कुशवाहा के बीच मारपीट हों गई जिससे सहदेव कुशवाहा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर 112 पुलीस टीम द्वारा घायल को मधुबनी पीएचसी पहुंचाया गया। पीएचसी के डाक्टर अशोक कुमार ने बताया कि सहदेव के सर पर गहरी चोट लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here