बगहा/वाल्मीकिनगर। भारत नेपाल सीमा पर आगामी 9 जनवरी को स्थल सीमा शुल्क के उद्घाटन समारोह के तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और बगहा विधायक राम सिंह वाल्मीकिनगर पहुंचे। उनके साथ कस्टम उपायुक्त रोहित खर्रे, मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि प्रेम कुमार, वीरू सिंह, रणवीर कुमार शर्मा, शामिल रहे। इस बाबत बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि 9 जनवरी को कस्टम कार्यालय के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का आगमन हो रहा है। वर्षों से कस्टम कार्यालय खोलवाने की मांग को लेकर लगातार पहल किया जा रहा था। हमारी पहली प्राथमिकता थी, वाल्मीकिनगर का कस्टम कार्यालय खुलवाना, कस्टम कार्यालय खुल जाने से व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी आयात निर्यात के कार्यों में बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता रही है कि देश में रोजगार को बढ़ावा मिले। वाल्मीकिनगर का कस्टम कार्यालय शुरू हो जाता है तो यहां बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। अपने वाल्मीकिनगर दौरे के दौरान राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने समारोह स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने समारोह के दिन बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने के लिए कस्टम उपायुक्त रोहित खर्रे को दिशा निर्देश दिया। बता दें कि उद्घाटन समारोह के लिए कस्टम विभाग के द्वारा गंडक बराज नियंत्रण कक्ष का ग्राउंड चयनित किया गया है। जहां पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। इस दौरान कस्टम उपायुक्त रोहित खर्रे ने आयात निर्यात होने वाले सामानों के वजन के बारे बताया कि गंडक बराज पुल के क्षमता का रिपोर्ट जल संसाधन विभाग से शीघ्र ही ले लिया जाएगा, उसके बाद वाहनों सहित समानों की वजन का सूची सार्वजनिक किया जाएगा। फिलहाल पहली प्राथमिकता कार्य शुरू करने का है।