मधुबनी से सफरुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
बगहा/मधुबनी। नए साल के अवसर पर मधुबनी प्रखंड वासियो में काफी उत्साह रहा। लोग जगह जगह नए साल को अलग अलग पकवान का लुत्फ उठाते हुए दिखे। नए साल में सबसे अधिक गुलजार रहा धनहा गौतम बुद्ध सेतु पुल के नीचे सुबह से ही लोगो का जमावड़ा जुटा रहा। पुल के नीचे दियारा में बालू के रेत पर लोगो को पिकनिक मनाते देखा गया। लोग खाने पिने की सामग्री लेकर पुल के नीचे पहुँचे थे। एवं मौज मस्ती में झूमते दिखे। इस अवसर पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही। पुलिस पदाधिकारी दिन भर गस्ती करते देखा गया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि, नए साल पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई हैं। वही वाहनों का जांच तेज कर दिया गया है।