




बगहा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच बगहा के सदस्यों द्वारा मारवाड़ी अतिथि भवन बगहा 1 के सभागार में सिटी ब्लड बैंक के सौजन्य से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान महादान का नारा देते हुए मारवाड़ी युवा मंच बगहा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के दिन किया जाता रहा है। उक्त बातों की जानकारी प्रदेश सह संयोजक (नेत्र दान) उमेश अग्रवाल ने दिया।
इनके अनुसार इस रक्तदान शिविर में कोई भी व्यक्ति अपना रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेम रूंगटा, श्याम भालोटिया, संदीप बैरासिया, पियूष अग्रवाल, साकेत रूंगटा, दीपक टेकरीवाल, महेश अग्रवाल अंशुमान आशीष आदि मारवाड़ी युवा मंच के सभी अन्य सदस्य विगत कई दिनों से तैयारी में लगे हैं।