मझौलिया के सतभीड़वा में चैंपियन सर्कल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन–2 का रोमांचक समापन।।

0
15



Spread the love

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत सतभीड़वा में चैंपियन सर्कल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन–2 का आयोजन बड़े ही उत्साह, जोश और खेल भावना के साथ किया गया। इस प्रतिष्ठित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आसिफ इलेवन हरिपकड़ी और साबिर इलेवन बसड़ा के बीच खेला गया, जिसने दर्शकों को अंत तक रोमांच से बांधे रखा। 10 ओवर के इस फाइनल मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। फाइनल मुकाबले में साबिर इलेवन बसड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम को शुरुआत में झटके लगे, फिर भी खिलाड़ियों ने संघर्ष करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 44 रन बनाए, लेकिन इस दौरान 6 विकेट गंवाने पड़े। सीमित स्कोर के बावजूद साबिर इलेवन के खिलाड़ियों ने मैदान पर जुझारू प्रदर्शन किया और मुकाबले को रोचक बनाए रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आसिफ इलेवन हरिपकड़ी की टीम ने संयमित और आक्रामक खेल का बेहतरीन संतुलन दिखाया। टीम ने आवश्यक रन आसानी से हासिल करते हुए 45 रन बनाए और 6 विकेट से फाइनल मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैच के दौरान खिलाड़ियों के जोश और सटीक गेंदबाजी ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। इस अवसर पर टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रभावती शिशु केयर मझौलिया के निदेशक एवं प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. कुमार अनुपम, कार्यक्रम पदाधिकारी तरुण कुमार, मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश, जिला पार्षद प्रत्याशी आनंद चौरसिया, भाजपा नेता कमल मुखिया, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मोहन चौरसिया तथा समाजसेवी सुमन पांडे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति से माहौल पूरी तरह उत्सवमय बन गया। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए गुलफाम आलम को मैन ऑफ द मैच तथा पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल के लिए अमर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आर. कुमार अनुपम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास करता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश ने भी खेलों के सामाजिक और शैक्षणिक महत्व पर प्रकाश डाला। मैच की कमेंट्री कुंदन कुमार ने की, जबकि भोजपुरी कमेंट्री से नूरैन अहमद ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ाया। आयोजन को सफल बनाने में चंदन कुमार, डब्लू कुमार सिंह, डी.एम. कुशवाहा, बाजार अहमद अली, राज हुसैन, व्यवस्थापक सम्राट सिंह राठौड़, सनी सिंह, नंदू महतो, बिल्लू कुमार सिंह सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही। अंत में मुख्य अतिथि डॉ. आर. कुमार अनुपम ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here