रामजानकी मंदिर में गृह प्रवेश को लेकर निकाली गई कलश यात्रा।

0
803



Spread the love

बगहा/मधुबनी। |सफारुदीन अंसारी| बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड से सटे राम जानकी मंदिर में गृह प्रवेश को लेकर कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में 101 कन्याओं के साथ मंदिर परिषर से निकला एवं दोकरी, तुनिहवा, खलारी कठार, होते हुए बासी, के यूपी में पहुँचा, जहाँ बासी नदी में जल भरा गया। एवं पुनः जल मंदिर में स्थापित किया गया। मंदिर के महन्थ दिनेश दास जी ने बताया कि रामजानकी मंदिर नया रूप में बना हुआ है। जिसमे भगवान का गृह प्रवेश 12 जुलाई 2024 को रखा गया है।

जिसके यज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाला गया। वही यज्ञकर्ता आचार्य अमरेंद्र पांडेय ने बताया कि, 11 को कलश यात्रा, 12 को गृह प्रवेश, एवं 13 को भब्य हवन पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। ऊक्त अवसर पर सेवादार रामशंकर चौधरी, गोपाल दास, धर्म दास, हरिवंश दास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here