बगहा। बगहा नगर परिषद में नवनिर्वाचित 2 वार्ड पार्षदों की मौत बिमारी से हो गई है। दोनों वार्ड पार्षदों की मौत गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों की मौत पेट में दर्द होने के कारण हुई है। वही दोनों के परिजनों ने बताया कि पहले से दोनों को अर्थराइटिस की प्रॉब्लम थी। पहली मौत बगहा नगर परिषद बगहा के वार्ड नंबर 13 के नवनिर्वाचित महिला प्रत्याशी बसंती देवी की अचानक बीमार होने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। वही दूसरी मौत नगर परिषद के वार्ड 8 की नवनिर्वाचित पार्षद शांति देवी का निधन इलाज के दौरान गोरखपुर में हो गया। दोनों के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ अस्पताल मेंं भर्ती कराया था। जहां इलाज के क्रम मेंं उनकी मौत हो गई। दोनों वृद्ध महिला प्रत्याशियों का अभी शपथ ग्रहण भी नहीं हुआ था। बगहा नगर के उपसभापति प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दोनों महिला प्रत्याशी का निधन बीमारी के कारण इलाज के दौरान गोरखपुर में गुरुवार को हो गए उपसभापति प्रतिनिधि एवं पूर्व सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम के द्वारा निधन पर शोक व्यक्त किया गया है। कुशल क्षेम पूछने पीड़ित के घर पहुंचे।