व्यवस्थित तरीके से कराएं सघन वृक्षारोपण : जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय।

0
526



Spread the love

बेतिया। जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज कार्यालय प्रकोष्ठ में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति, जिला स्वच्छ गंगा समिति, आर्द्रभूमि प्राधिकरण समिति, जिला पर्यावरण समिति सहित एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध के क्रम में गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुयी। उक्त समिति की बैठक में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वृक्षारोपण, तरूण मित्र-इको क्लब, नदियों की साफ-सफाई आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए विभिन्न समितियों को अग्रतर कार्रवाई करनी है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में सघन वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित किया जाय। वृक्षारोपण व्यवस्थित तरीके से करायी जाय ताकि बाद में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं हो सके। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्य चहारदीवारी के पास कराना सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए वृक्षारोपण कार्य में सहयोग लिया जाय। उन्होंने कहा कि एकल उपयोग प्लास्टिक का प्रतिबंधित करने के लिए अनुमण्डल स्तर एवं प्रखण्ड/नगर निकाय के साथ स्तर पर बैठक आहूत कर प्रचार-प्रसार एवं लोगो की जागरूक करने की आवश्यकता है। अनुमंडल एवं प्रखण्ड स्तर पर नगर निकायों के साथ समन्यव स्थापित करते हुए मासिक रूप से बैठक करने पर जनमानस के बीच जागरूकता बढाने के दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।

आर्द्रभूमि जिला स्तरीय प्राधिकरण समिति के बैठक में जिला पदाधिकारी एवं सभी नामित सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया एवं लाल सरैया मन को आर्द्रभूमि के रूप में चिन्हित करते हुए आर्द्रभूमि की योजना बनाने के दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं आर्द्रभूमि विशेषज्ञ को अनुरोध किया गया विभागीय आदेशो पर अनुशंसा समिति के समक्ष एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करे कि लालसरैया आर्द्रभूमि के रूप में विकसित किया जा सके। जिला पर्यावरण समिति पर्यावरण समिति की बैठक प्रत्येक माह कराने पर सहमति व्यक्त की गई है। इसमें वन भूमि/वनों के आस-पास की गावों में कोयला/लकड़ी के जलावन के रूप में उपयोग निर्भरता कम करने के लिए सहमति जताई गई एवं अनुमंडल तथा प्रखण्ड स्तरीय पदाधिककारियों को निर्देशित किया गया। अवैध तरीके से लकड़ियों को जलाकर जिन दूकानदारों द्वारा लकड़ियों को जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है उन नियामानुकुल कार्यवाही की जाए ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके तथा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार वायु गुणवता के मानों के अनुसार गुणवता बनी रहे। स्वच्छ गंगा समिति स्वच्छ गंगा में घड़ियालों की अधिकता का ध्यान रख कर गंडक नदी के किनारे रतवल से धनहा के आस-पास मगरमच्छ अधिवास केन्द्र स्थापित करने हेतु प्रस्ताव रखा गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी नामित सदस्यों से आपेक्षित सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया एवं इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया शंभू कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी अतिश कुमार, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी, एस प्रतिक, जिला मत्स्य पदाधिकारी गणेश राम, जिला खनिज पदाधिकारी घनश्याम झा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग समलदेव कुमार, डीपीएम, जीविका आर के निखिल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here