बगहा। कोहरा होने के कारण अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार नहर से गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। बता दे कि भैरोगंज के मेहदी पुल का रेलिंग नहीं होने के कारण बाइक सवार पुल के नीचे गिर कर घायल हो गया। घायल व्यक्ति भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा गांव निवासी टिमल पटेल है। जो बाइक लेकर भैरोगंज की तरफ जा रहा था। घना कोहरा होने के कारण बाइक सहित नहर में गिर गया। बाइक चालक हेल्मेट लगाया हुआ था जिस कारण गंभीर चोट नहीं आयीं। स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाए। जहां इलाज के उपरांत चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया है। बतादें कि नड्डा चौक से हरहा नदी पुल तक सड़क पूरी तरह से जर्जर है। आए दिन दुर्घटनाएं होती रही हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विधायक का इस ओर ध्यान नहीं हैं। बतादें कि आये दिन इस रास्ते में कोई ना कोई दुर्घटनाएं होती रहीं हैं। इस रास्ते से लोगों को बहुत ज्यादा प्रशानियों का सामना करना पड़ता हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिला।