विशेष छापेमारी अभियान में कुल 55 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद, एक महिला शराब धंधेबाज गिरफ्तार, एक फ़रार

0
1209



Spread the love

बगहा/भैरोगंज। बगहा पुलिस कप्तान के निर्देश के आलोक में शराब तथा उसके कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। उसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सूचना मिलते ही भैरोगंज थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के बरवा सानी गांव में छापेमारी की जिसमे एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में कुल 55 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है। थाना क्षेत्र के बरवासानी गांव निवासी चांदनी देवी के घर से 15 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है तो वही राजेश उरांव के घर से 40 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। जिसमे राजेश उरांव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान अन्य लोग भी मौजूद थे लेकिन पुलिस देख फरार हो गए है जिनकी पहचान कर उनपर भी कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी प्रकार की थाना क्षेत्र में अवैध कार्य होता दिखे तो तुरंत इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना को अवश्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here