नाव से लाई जा रही भारी मात्रा में शराब को पुलिस ने किया जप्त। कारोबारी फरार।

0
1811



Spread the love

बगहा/भितहाँ। |मो0 जुनैद| शराब तथा उसके कारोबारियों के विरुद्ध पूरे बिहार की पुलिस लगातार इस कारोबार को रोकने का प्रयास कर रही है लेकिन शराब कारोबारी अपने धंधे को किसी तरह आगे बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ रही है। मंगलवार को शराब की पेटियों से भरी एक नाव को पुलिस ने जप्त करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है। बता दें कि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भितहाँ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गंडक नदी के भुईधरवा घाट पर नाव में भर कर लाई जा रही अंगेजी शराब को अपनी तरफ आते देख पुलिस ने जाल बिछाया,

लेकिन कारोबारियों को भनक लग गई। भनक लगते ही नाव छोड़ पानी मे छलांग लगा कर भाग निकले। जानकारी देते हुए भितहाँ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि नाव में रखे अंगेजी शराब की कुल मात्रा 793.32 लीटर है। जिसमे 8पीएम नामक अंगेजी शराब 63 पेटी 180 एमएल रॉयल स्टेन्ग नामक अंगेजी शराब 9 पेटी 750 एमएल व किंगफिशर बियर 14 पेटी 500 एमएल के साथ नाव को जप्त किया गया है। कारोबारी पुलिस को देख नाव से कूद कर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here