




मध्य रात्रि बिजली बहाल होते, सैकड़ो परिवार के लोगों ने कहा धन्यवाद सहायक विद्युत अभियंता व कनीय विद्युत अभियंता
दूर संचार पर सहायक विद्युत अभियंता व कनीय विद्युत अभियंता को लोगों ने बिजली कट जाने की,दी जानकारी
बगहा/ठकराहा। |विकाश कुमार| तपती गर्मी के कारण मनुष्यों के साथ जानवरों का भी बुरा हाल है बिहार सरकार की तरफ से हाई अलर्ट जारी कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। बढ़ती गर्मी की कहर से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पेड़ के पत्ते हिलने के आस में पेड़ के नीचे बैठने वाले लोगों को 24 घंटे बिजली मिलने से पंखा चलते रहने से भारी राहत दिखाई दे रही है। ग्रामीण इलाकों में बिजली वरदान साबित हो रही है। बढ़ती गर्मी के प्रकोप से शॉर्ट सर्किट,तारों का पिघलाकर जर्जर हो जाना स्वाभाविक है। ऐसे में सहायक अभियंता वा कनीय अभियंता कि सक्रियता ग्रामीणों को खूब भा रही है। जहां पहले ग्रामीण बिजली की कटौती,लो वोल्टेज से लोग परेशान रहते थे। वहीं पर्याप्त ग्रामीण इलाकों में बिजली की उपलब्धता से आनंदित हो रहे हैं। पूर्व में अखबारों में बिजली विभाग के उदासीनता की खबर छपती थी। वही अब जगह-जगह गर्मी से राहत दिखाई देती है ।बिजली की पर्याप्त उपलब्धता के कारण लोग घरों में रहकर आत्मनिर्भर हो रहे हैं। तपती गर्मी में राहत बनकर आए मधुबनी (बगहा) अनुमंडल के सहायक विद्युत अभियंता व ठकराहा भितहा के कनीय विद्युत अभियंता आलोक कुमार महिलाओं,बच्चों,बुजुर्गों, नौजवानों सभी के लिए चिलचिलाती धूप में राहत के साथ वरदान साबित हो रहे हैं। ऐसा इसलिए की वृद्ध व्यक्ति जिसका एक पर कब्र में है।खुद से चलकर हवा लेने के लिए पेड़ के नीचे नहीं जा सकता है। उसको अपनी जगह पर 24 घंटे इलेक्ट्रिक फैन से हवा मिल रहा है। पानी के बिना जीवन संभव नहीं है। ऐसी तपती गर्मी में पानी के साथ बिजली अति आवश्यक है। ऐसा इसलिए संभव हो पाया है कि सभी इलाकों के लाइन मैन के द्वारा प्रतिदिन जर्जर तारों की मरम्मत बिजली की मार्ग में अवरुद्ध उत्पन्न करने वाले सभी कारकों पर नियमित रूप से देखरेख, उसको सही करना, सहायक विद्युत अभियंता व कनीय विद्युत अभियंता आलोक कुमार का दिनचर्या बन चुका है। * सहायक विद्युत अभियंता अखिलेश कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता आलोक कुमार की कार्यशैली ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को खूब पसंद आ रही है। ग्रामीण इलाकों में पहले रात्रि के समय बिजली खराब होने के बाद सुबह ही बनता था। ठकराहा प्रखंड के सदर पंचायत वार्ड नंबर 2 में 11:00 बजे बिजली खराब होने के बावजूद मध्य रात्रि तक लाइनमैन मुकेश चौहान एवं पुजारी कुशवाहा के द्वारा विद्युत सहायक अभियंता के निर्देश पर विद्युत बहाल करने से सैकड़ो परिवारों के चेहरे पर रात के अंधेरे में मुस्कान देखने को मिला। बिजली बहाल होते सैकड़ो परिवार के लोगों ने कहा धन्यवाद सहायक विद्युत अभियंता। जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों ने दूरसंचार पर सहायक विद्युत अभियंता को बिजली खराब होने की जानकारी दी वैसे ही आनन-फानन में बिजली बहाल करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया।
क्या बोले सहायक विद्युत अभियंता :- मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूं अत्यधिक गर्मी है ऐसे में हम सभी विद्युत कर्मियों का दायित्व है कि अपने पद का गरिमा बनाकर अपने कार्यों की भली भांति निर्वहन करें।