विकासात्मक एवं कल्याणकारी बिभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी:- प्रभारी जिलाधिकारी

0
897


Spread the love

बेतिया। प्रभारी जिलाधिकारी, श्री अनिल कुमार ने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओ ंके क्रियान्वयन में तीव्रता लायी जाय। शत-प्रतिशत विभागीय दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए पूर्ण पारदर्शी तरीके से ससमय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय ताकि लाभुकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। प्रभारी जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।उन्होंने निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, बिजली, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, शौचालय निर्माण आदि कार्यों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाय। गड़बड़ी की शिकायत पर जांचोपरांत संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई निश्चित है। उत्पाद अधीक्षक तथा डीपीएम जीविका को समन्वय बनाकर पूर्व में शराब के कारोबार से जुड़े व्यक्ति जो अब यह कारोबार छोड़ चुके हैं, उन्हें सतत जीविकोपार्जन योजना से मिशन मोड में लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं, लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तथा लक्ष्य के अनुरूप ट्राईसाईकिल का वितरण ससमय कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि विभिन्न देशों में पुनः फैल रहे कोविड संक्रमण के मद्देनजर विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोविड टेस्टिंग की गति को बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा कि महादलित टोलों में रहने वाले लोगों को प्राथमिकता के तौर पर विभिन्न लाभकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाय। इस हेतु विकास मित्रों के साथ बैठक की जाय और अद्यतन प्रतिवेदन संकलित करते हुए कार्रवाई की जाय। जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, सभी एसडीएम, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय को निर्देश दिया गया कि शीतलहर के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने सहित जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here