




बेतिया/मझौलिया। (राजू शर्मा) मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के जौकटिया एवं बैठनिया पंचायत में बीते दिनों लगी आग से पीड़ित परिजनों के बीच अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने आग लगी की घटना पुष्टि होने के बाद बैठनिया निवासी किशोर महतो जौकटिया निवासी हीरामती देवी, सविता देवी , विक्रम सहनी , लालसा देवी , बसंती देवी , सविता देवी , सावित्री देवी , आशिया देवी , सीमा देवी एवं शिवानी देवी को सरकारी प्रावधान के अनुसार प्रत्येक अग्नि पीड़ित को 12 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक दिया। राशि वितरण के दौरान सीओ ने गरीब परिवार के सदस्यों को कहा कि जो राशि आपदा राहत के तहत मुहैया कराया जा रहा है उसे सही रूप में खर्च करें।
सीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए गरीब परिवार के सदस्य अपने घर में सुबह आठ बजे एवं शाम छह बजे से पूर्व खाना बनाना निश्चित रूप से सुनिश्चित करें ताकि अग्निकांड से बचाव हो। महिलाएं खाना बनाने के दौरान सूती वस्त्र पहन कर ही खाना बनाने का प्रयोग करें एवं खाना बनाने के दौरान एक बाल्टी पानी निश्चित रूप से रसोई घर में रखें। मौके पर अंचल नाजिर अमित कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार तिवारी सहित अन्य मौजूद।