बेतिया/मझौलिया। राजू शर्मा मझौलिया थाना क्षेत्र के ओझा मठिया गांव में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहाँ वार्ड 13 में पेड़ पर फंदे से लटका युवक का शव मिलने से
इलाके में सनसनी मच गई । मृत युवक की पहचान ओझा मठिया गांव के मनकेश्वर साह का 18 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार के रूप में की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।