बाइक ने दूसरे बाइक को पीछे से जोरदार ठोकर मारी। दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ।एन एच 727 मुख्य पथ में चौतरवा पेट्रोल पंप के नजदीक शुक्रवार को बगहा की ओर से चौतरवा की ओर जा रही बाइक चालक को पीछे से दूसरी बाइक ने जोरदार ठोकर मारी। जिससे बाइक चालक मनीष राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के संदर्भ में बड़गांव कोटवा निवासी जख्मी मनीष राम का बड़ा भाई नंदलाल राम ने चौतरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया है। आवेदन के मुताबिक जख्मी मनीष राम अपने बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22 ए जेड 3493 से चौतरवा जा रहा था। वही पीछे से तेज गति से दूसरा बाइक चालक ने ठोकर मार दिया। वही ठोकर मारकर मौके का लाभ उठाकर घटना स्थल से फरार हो गया। जख्मी का इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है।इस बावत चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोषी पर कारवाई की जाएगी।