पतिलार पीएचसी में पंचायत स्तरीय स्वास्थ समिति के द्वारा किया गया निरीक्षण।

0
964

बगहा। बगहा प्रखण्ड एक के पतिलार पंचायत स्थित पीएचसी में पंचायत स्तरीय स्वास्थ समिति के द्वारा निरीक्षण जेडीयू जिला महासचिव सह मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा ने किया उन्हीने बताया कि पतिलार पंचायत पुरे प्रखण्ड में सबसे अधिक जनसंख्या वाला पंचायत है और वर्तमान समय में कॉविड के बढ़ते हुए संक्रमण को रफ्तार ने एक बार फिर आम जन को सहमाने का काम किया है जिसको देखते हुए अस्पताल की कोविड़ से बचाव संबंधित तैयारियों को देखा पीएचसी प्रभारी एसएन महतो ने बताया की पंद्रह से अठारह वर्ष के बच्चो का टीकाकरण हो रहा है और कोविड़ से बचाव हेतु जितने भी संसाधन है सभी को तैयार रखा गया है। जो अगर वैसी प्रतिकुल परिस्थिति आती है तो उसका प्रभावी प्रयोग किया जायेगा मौके पर अभय उपाध्याय, मोतिलाल राम, गोबिंद कुमार, रिंकू मिश्रा, कृष्णा पासवान, सहित समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here