पूरी लंका जल गई किन्तु हनुमान की पूंछ नहीं जली:- पं०भरत उपाध्याय

0
671



Spread the love

लेखक:- पं0 भरत उपाध्याय। माता जानकी ने पूछा कि हनुमान एक बात बताओ !! बेटा तुम्हारी पूंछ नहीं जली आग में और पूरी लंका जल गई? श्री हनुमान जी ने कहा कि माता! लंका तो सोने की है और सोना कहीं आग में जलता है क्या? फिर कैसे जल गया? मां ने पुनः पूछा… ? हनुमान जी बोले– माता! लंका में साधारण आग नहीं लगी थी .. पावक थी •••• !(पावक जरत देखी हनुमंता ..) पावक ••••• ? हाँ मां •• !ये पहेलियाँ क्यों बुझा रहे हो, पावक माने तो आग ही है। हनुमान जी बोले– न माता! यह पावक साधारण नहीं थी। फिर ..जो अपराध भगत कर करई। राम रोष पावक सो जरई।। यह राम जी के रोष रूपी पावक थी जिसमे सोने की लंका जली। तब जानकी माता बोलीं– बेटा ! आग तो अपना पराया नहीं देखती, फिर यह तो बताओ•••यह तुम्हारी पूंछ कैसे बच गई? लंका जली थी तो पूंछ भी जल जानी चाहिए थी । हनुमान जी ने कहा कि माता! उस आग में जलाने की शक्ति ही नहीं, बचाने की शक्ति भी बैठी थी। मां बोली — बचाने की शक्ति कौन है? हनुमान जी ने तो जानकी माता के चरणों में सिर रख दिया ओर कह कि माँ ! हमें पता है, प्रभु ने आपसे कह दिया था। तुम पावक महुं करहु निवासा – उस पावक में तो आप बैठी थीं। तो जिस पावक में आप विराजमान हों, उस पावक से मेरी पूंछ कैसे जलेगी? माता की कृपा शक्ति ने मुझे बचाया, माँ! तुम बचाने वाली हो, आप ही भगवान की कृपा हो ..
तब माँ के मुह से निकल पड़ा .. अजर अमर गुणनिधि सुत होउ । करहु बहुत रघुनायक छोहु ।। तात्पर्य : ‘पुत्र, तुम अजर अर्थात जरावस्था (बुंढ़ापा) से मुक्त रहकर सदैव युवा रहोगे, मृत्यु के कालपाश भी तुम्हे बाँध न सकेंगे तुम अमर रहोगे, साथ ही साथ रघुकुल के श्रेष्ठ नायक श्रीराम की तुमपर अपार कृपा बनी रहेगी। ‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here