बगहा/चौतरवा। इंटरमीडिएट की परीक्षा के रिजल्ट आउट होते ही छात्र छात्राओं के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राधेश्याम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसौनी फार्म के छात्र व छात्राओं ने इस साल पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। विज्ञान संकाय में मणिकांत कुमार ने व कला संकाय में नेहा कुमारी ने 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य संतोष यादव ने बताया कि मणिकांत कुमार ने 453 अंक व नेहा कुमारी ने 452 अंक हासिल किए। वही सोनाली कुमारी व औरंगजेब आलम ने 448 अंक , टुन्नी कुमारी ने 435 अंक, निक्की कुमारी ने 430 अंक हासिल कर यह साबित कर दिया है कि गांव की मिट्टी में भी शिक्षा का जुनून कम नहीं है। नेहा की मां रबीता देवी निरक्षर रहते हुए भी अपनी बेटी को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वही श्री हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतिलार की रूपांजली कुमारी ने 370 अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।नेहा ने इस शानदार सफलता का श्रेय सभी शिक्षकों के अलावा अर्नित कोचिंग सेंटर के अंगद गुरु जी,पंकज कुमार मिश्र,भी एन शाही,जावेद अली को भी बताई।