बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के चंदरपुर रतवल पंचायत के भठहिया गांव में बुधवार को की गई छापेमारी में शराब कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस बावत चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि कांड संख्या 30 /2024 व शराब कांड के आरोपी इंद्रजीत यादव उर्फ भुवाली यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को गुरूवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।