



बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिलाअंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के शरणार्थी कॉलोनी न0 2 में शुक्रवार की देर रात चोरी की नीयत से एक घर मे घुसे चोर को गृहस्वामी ने दबोच लिया। पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने चौतरवा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। चोर की पहचान बहुअरवा निवासी संजय कुमार बीन के रूप में हुई है। इस बावत चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि उक्त कांड में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा जाएगा।










