




बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत बसवरिया पंचायत के पड़री गांव के वार्ड संख्या 8 में अचानक हाईटेंशन तार बिजली के खंभे से टूटकर गिर गया जिसमें एक झोपड़ी जल गई जिसमें एक मवेसी कि मौके पर ही मौत हो गई तथा एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। वही घटना की पुष्टि बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी ने किया है उन्होंने बताया कि हाईटेंशन तार गिरने से एक झोपड़ी में आग लग गई घर मे मौजूद एक मवेसी की मौके पर ही मौत हो गई, उन्होंने बताया की मवेसी दिनेश साह की थी।
वही जख्मी में गोबिंद साह की पुत्री अर्चना कुमारी, अजय साह की पत्नी गुलरी देवी व पुत्र सतीश कुमार है। जख्मियों का उपचार बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। वही अग्नि पीड़ितो को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा जताया। वही दूरभाष के माध्यम से बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। बिजली विभाग की टीम पहुँच कर जाँच कर रही है। पीढ़ित को उचित मुवावजा दिया जाएगा।