वाहन जांच देखकर बाइक चालकों में मचा अफरा तफरी।

0
939



Spread the love

बगहा/चौतरवा। बगहा और लौरिया के बीच एन एच 727 मुख्य सड़क में चौतरवा थाना के समीप शनिवार को वाहन जांच किया गया। जांच देखकर बाइक चालकों में अफरा तफरी मच गया। बिना हेमलेट के चालक दूर से ही वाहन वापस मोड़कर ले जा रहे थे।वही कई वाहन चालक बगल के बंगाली कॉलोनी गांव के बीच से चुपके से निकल रहे थे। जांच कर रहे ए एस आइ रवींद्र सिंह ने बताया कि वाहन जांच में मुख्य रूप से बाइक की जांच की जा रही थी। आए दिन सड़क दुघर्टना में ज्यादातर बाइक दुर्घटना की खबर ही मिलती है। जांच में बिना हेमलेट के चालकों की खबर ली जा रही है। वही बाइक पर चालक के आलावा मात्र एक व्यक्ति ही पीछे बैठ सकता है। वही कई नाबालिग भी बाइक चालक बनकर बाइक चला रहे हैं।जो नियम के विरुद्ध है। ऐसे चालकों को चेतावनी दी जा रही है। लगभग डेढ़ दर्जन चालकों को पकड़ा गया था।जिन्हें चेतावनी व आवश्यक दंड के बाद मुक्त किया गया। साथ में सशस्त्र बल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here