आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने किया क्षेत्र भर्मण।

0
698



Spread the love

बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण, बेतिया दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया अमरकेश डी ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के आलोक में क्षेत्र भ्रमण अन्तर्गत गुरुवार को बेतिया से गोपालगंज जाने वाली मुख्य पथ पर स्थित चेक पोस्ट, आशा घाट, पटखौली, लौकरिया घाट, सूर्यपुर घाट, नया तोला डुमरिया घाट का निरीक्षण किया गया। इन सभी चेक पोस्ट पर काफी संख्या में लोगो का आवागमन होता है। जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त स्थल पर ही संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रतिभा रानी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया विनोद कुमार, उत्पाद अधीक्षक, मनोज कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here