




बेतिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बेतिया के कमलनाथ नगर में संचालित एम . आलम कमर्स क्लासेस के छात्र पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत रमघड़वा निवासी रवि रंजन ओझा का पुत्र शिवम ओझा ने सफलता हासिल की है । उनके पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रहा है । शिवम ओझा ने आई . कॉम की परीक्षा 2023 में उतीर्ण किया और दिसंबर 2023 में सी . ए फाउंडेशन की परीक्षा में अपने प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त की है । संस्था के संचालक मजहर आलम ने बताया कि मेहनत ही सफलता की कुंजी होती है । परिश्रम ही लक्ष्य तक ले जाने का माध्यम है । परिश्रम ही सकारात्मकता को दिशा देने वाला एक रास्ता है । उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान बेहतर एजुकेशन क्वालिटी के साथ साथ प्रति वर्ष अच्छा रिजल्ट बेतिया शहर में देते आ रहा है ।