पतिलार पंचायत में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 493 लोगों के नेत्र जांच की गई।

0
892



Spread the love

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार पंचायत के पंचायत भवन परिसर में मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र के सौजन्य से बुधवार को लगाए गए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 493 लोगों के नेत्र की जांच कराई गई। मुखिया प्रतिनिधि श्री मिश्र ने बताया कि देवंती देवी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव ज्योति आंख अस्पताल के द्वारा आंख के रोगियों का इलाज निशुल्क किया गया। बताया कि पतिलार पंचायत व आसपास के पंचायतों के बुजुर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के द्वारा बार-बार आंख की समस्याओं के बारे में बताया जा रहा था। इसको देखते हुए प्रयास किए व अस्पताल से डॉक्टरों की पूरी टीम पंचायत में आई। जिसमें जापानी मशीनों के द्वारा मोतियाबिंद, काला पानी पर्दे की जांच किया गया ।
[espro-slider id=6367]
साथ ही जिनके आंख में मोतियाबिंद की परेशानी थी , उनका पंजीकरण किया गया। उन्हें पंचायत से अस्पताल में लेकर जाने की व्यवस्था से लेकर खाना दवा चश्मा रहना लेंस इत्यादि की सारी व्यवस्थाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी। मित्र रूप विशेषज्ञ डॉक्टर मिठू सहनी व रोहित कुमार ने बताया कि समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि श्री मिश्र के सहयोग से आगे भी यहां पर शिविर के आयोजन किया जाएगा । मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पिछले वर्ष में भी नित्य सीट के आयोजन किया गया था जिसमें 347 लोगों का निशुल्क चश्मा का वितरण किया गया था । जिसमें से की बहुत सारे लोगों का ऑपरेशन से संबंधित रजिस्ट्रेशन भी निशुल्क किया गया । मौके पर कृष्णा पासवान बसंत कुमार धुरंधर यादव आदि व्यवस्था में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here