बगहा। चौतरवा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के जेई डब्लू महतो के नेतृत्व में छापेमारी दल ने चार लोगों के विरुद्ध एक लाख सतासी हजार नौ सौ रुपये की विद्युत ऊर्जा चोरी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया हैं। जेई श्री महतो ने बताया कि गठीत छापेमारी दल में प्रियेश कुंमार, सुजीत कुमार, प्रकाश शाही व शशि गिरी शामिल रहे। छापेमारी के क्रम में इंगलिशिया जैनी टोला के महाराज यादव, चंद्राहा के क्रमशः सर्वदन्त तिवारी, शत्रुमर्दन तिवारी व रतन हेल्थ केयर के विरुद्ध ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इससे उर्जा चोरों में हडकंम्प व्याप्त हैं।