मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में बेखौफ चोरों ने एक ही रात में थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर चोरी के घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो गए, खबर के मुताबिक पारस पंचायत के वार्ड नम्बर 5 बाबू टोला में इंदु देवी पति स्वर्गीय कामेश्वर सिंह के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया जिसकी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । सूचना पर मझौलिया पुलिस पहुंच सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। उधर बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग एन एच 727 लाल सरैया के समीप नवनिर्मित विवाह भवन में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी के घटना को अंजाम दे दिया । घटना को लेकर विवाह भवन के संचालक संजू सहनी ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है ।