बिजली की चपेट में आने से हुई एक बन्दर की मौत,स्थानीय ग्रामीणों ने पेश की मानवता की मिसाल,बन्दर को दी समाधि।

0
1122



Spread the love

बगहा/भीतहा। भीतहा थाना क्षेत्र के ग्राम रूपही में गुरुवार को गांव के शिव मंदिर के समीप करीब 1:00 बजे दिन में फुटबॉल खेल मैदान के पास बिजली के पोल पर एक बंदर चढ़ गया,किन्तु बिजली के तेज करंट से बन्दर की मौके पर ही मौत हो गई।वही बन्दर के मरने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।जहाँ मौजूद रूपही के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि हरेंद्र कुशवाहा ने दरियादिली दिखाई और इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे विधि विधान से मृत बन्दर को शिव मंदिर के बगल में समाधी दे दिया गया।
हरेंद्र कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही बिजली के चपेट में आने से बन्दर की मौत हुई उसके बाद गांव की महिलाएं और बच्चों ने मृत बन्दर को शिव मंदिर लाये जहां पूरे विधि विधान के साथ सबों ने मिलकर बन्दर को समाधी दिया।मौके पर बिजय गुप्ता, उमाशंकर दास,रामचंद्र ठिकदार,सुग्रीव कुशवाहा,शनि कुशवाहा,चंचल कुशवाहा,सुदामा कुशवाहा,महंथ कृष्ण देव दास तथा बिसुन कुशवाहा समेत कई महिलाएं उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here