बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना अंतर्गत लगुनाहा चौतरवा पंचायत के अहिरौलिया वृति टोला गांव में मजदूर का शव पहुंचते ही मचा कोहराम। बता दें कि इसकी सूचना जम्मू में काम करने गए गांव के लोगो ने दूरभाष के माध्यम से परिवार जनों को दी। जिसके बाद पूरे गांव में मातम छा गया। बता दे कि बिगत गुरुवार की दोपहर करीब 11 बजे जम्मू में काम करने जा रहे सुनील शर्मा की मौत रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी । जो कई वर्षों से अपनी पत्नी फुलझरी देवी तथा तीन पुत्री रीना कुमारी अंजनी कुमारी तथा सबसे छोटी बच्ची के साथ रहकर फर्नीचर का काम करता था। जिसकी शव को अहिरौलिया पैतृक गांव शनिवार को लाया गया। वही मृतक के पिता रामचंद्र शर्मा व माता सुगंधि देवी ने बताया कि 4 भाई व 3 बहन में सबसे बड़ा पुत्र था जो जम्मू में अपनी पत्नी व तीन पुत्री के साथ रहकर काम करता था। जिसका अंतिम संस्कार किया किया गया।