




बगहा। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की ओर से बड़ी पहल करते हुए क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों पर बैठकें की जा रही है।इसी क्रम में शुक्रवार को बगहा एक प्रखण्ड के चंदरपुर रतवल पंचायत में मुखिया नितेश राव के दरवाजे पर चौतरवा थाना के एएसआई दिलीप तिवारी के नेतृत्व में एक अहम बैठक किया गया।जहां पंचायत के दर्जनों लोग उपस्थित हुए।बैठक के दौरान दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने पर विशेष चर्चा किया गया।साथ ही पूजा स्थल पर मेला लगाने व मूर्ति विसर्जन पर भी खास बातचीत हुई।एएसआई दिलीप तिवारी ने बताया कि बगहा एसडीएम के दिशा निर्देश में इस बार दुर्गा पूजा को शान्तिपूवर्क सम्पन्न कराने के लिए 25 बड़े नियम लागू किये गए हैं जिसे सभी पूजा समितियों को शतप्रतिशत अनुपालन करना अनिवार्य किया गया है।एएसआई ने बताया कि दुर्गा पूजा में समिति के बीस लोगों को थाना द्वारा आई कार्ड निर्गत किया जाएगा।जुलूस के दौरान आपत्ति जनक हथियार नही रखनी है तथा आपत्ति जनक नारे भी नही लगानी है,उसके साथ ही प्रत्येक पूजा समितियों को दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।जैसे कई नियम लागू किये गए हैं।उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में पुलिस पदाधिकारीयों को सभी पूजा पंडालों पर बैठकें करनी है और प्रशासन की ओर से जो भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उन्हें समिति के लोगों को जानकारी देना है।वही इस मौके पर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष आनंद देव राव, गुडलक राव बीडीसी लक्ष्मण यादव, बशिष्ठ यादव,ओमप्रकाश पासवान, जादोलाल यादव संतोष राव, विकाउ यादव,विजयी यादव, शिव साह, सुकई बैठा, लालू शर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।