युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन, सही सलामत निकला जिंदा।

0
1298

बगहा।  आरपीएफ जवान व स्थानीय लोगो की मदद से एक ट्रेन में सवार यात्री की जान बच गई। इस पूरी घटना की मौजूद लोगों ने आप बीती सुनाई। वही घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। घटना बगहा रेलवे स्टेशन की है जहाँ एक युवक के ऊपर से पुरी ट्रेन गुजर गई और युवक सही सलामत बच गया। हालांकि इस दरमियान युवक को हल्की चोट आई है। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद कुशल परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक की पहचान बेतिया स्थित उत्तरवारी पोखरा निवासी प्रतीक कुमार (24) के रूप में हुई है। युवक ने बताया कि वह सत्याग्रह ट्रेन से बेतिया से दिल्ली जा रहा था। इसी क्रम में कोल्ड ड्रिंक और बिस्कुट लेने के लिए बगहा स्टेशन पर उतर गया । कोल्ड ड्रिंक और बिस्किट लेकर जब लौटा तो ट्रेन स्टेशन से चल चुकी थी जल्दबाजी में दौड़ते हुए ट्रेन को पकड़ा लेकिन पैर फिसलने के कारण सीधे पटरी पर जा गिरा। इस बीच ट्रेन सरकती हुई बगहा स्टेशन को छोड़कर रवाना हो गई । इधर युवक को गिरते हुए आरपीएफ और लोगों ने देखा। आरपीएफ के जवान चिल्लाने लगे सब ने कहा तुम सो जाओ युवक पटरी के बीच में सो गया। धीरे-धीरे पुरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई । हालांकि इस बीच हल्की-फुल्की चोटे आई है लेकिन युवक को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। इधर इसकी सूचना युवक के घर वालों को दी गई। सूचना पर युवक का मौसेरा भाई अस्पताल पहुंचकर युवक को अपने साथ ले गया। फिलहाल जो लोग भी वहां पर देखें उनकी सांसे थम गई थी। जब युवक सही सलामत ट्रेन के बीचों बीच से निकला तो सब ने कहा जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। मौजूद लोंगो ने आरपीएफ की तारीफ करते नजर आए जो अपनी सूझबूझ से एक युवक की जान बचा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here