भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट
बगहा/भैरोगंज। विते दिन राज्यसभा के सांसद सतीशचंद्र दुबे अपने अंगरक्षक एवं ड्राइवर के साथ पटना जाने के क्रम में गांधी सेतु पर ट्रक से टकराने के क्रम में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई एवं राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे के साथ अंगरक्षक ड्राइवर भी घायल हो गए। जिसको लेकर राज्यसभा सांसद के लंबी आयु एवं सलामती के लिए चिउटाहाँ मंडल के कार्यकर्ता एवं मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगणं बैराटी स्थान में उपस्थित होकर मां दुर्गा से मन्नत मांगे मौके पर उपस्थित मंडल के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राज्यसभा के सांसद के सलामती एवं लंबी आयु के लिए मंडल के कार्यकर्ता एवं अधिकारीगणं मां दुर्गा के बैराटी स्थान पर उपस्थित होकर मां से उनकी सलामती एवं लंबी आयु के लिए मन्नत मांगा गया है ।मौके पर उपस्थित मंडल के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद गुप्ता ,पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह, सिद्धार्थ रावत, प्रेम चौरसिया, बलराम प्रसाद, चुमन जैयसवाल, राजन प्रसाद, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामविलास सिंह, राधेश्याम राम ,सुरेंद्र साह, हरिओम चौरसिया, कृष्णा सिंह, कन्हैया उरांव , एवं मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।