बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव के मुख्य सड़क पर रविवार की रात अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया।थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त पंचायत में हरपुर व करजनिया के बीच से एक बालू लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली जा रहा है। तुरंत गश्ती कर रही पुलिस को इसकी सूचना दी गई। एस आइ कामेश कुमार व ए एस आइ दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक से बालू के चालान मांगा गया।परंतु उसने कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका।उसके बाद बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया। अग्रेतर कारवाई के लिए खनन विभाग को भेजा गया है।