पुल के बीच में बने गड्ढे के कारण हो सकती है बड़ी दुर्घटना।

0
850

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट

बगहा/भैरोगंज। दोन कनाल से खरहट जाने वाली मुख्य सड़क के तेलिया पुल के बीच में बने गड्ढे के कारण दुर्घटना कि सम्भावना बनी रहती हैं। हालांकि इस सडक से भोलापुर, खरहट, गोपालनगर, बैठवलिया के किसानों की खेती से लेकर अन्य कार्य के लिए लगातार पंचायत के जनप्रतिनिधीयो का आना जाना रहता हैं लेकिन किसी का भी एक वर्ष पुर्व से पुल के बीच में बने गड्ढा पर ध्यान नहीं जाता हैं। पुल पार करने मे जारा सा भी लपरवाही हुआ तो बड़ी दुर्घटनाएं घट सकती हैं। ग्रामीण बृजबिहारी यादव, मुन्ना पांडेय, रंजीत शर्मा, विनोद सोनी, औरंगजेब मियां, रोहित कुमार, अवधेश कुमार, अशोक कुमार, आलमगीर मियां, अशोक राव, मुन्ना बैठा इत्यादि का कहना है कि वर्षा के दिनों में ग्रामीण सड़कों में बने गड्ढे में जब पानी भर जाता है। तब वह दिखाई नहीं देता है, जिसके कारण वाहन चालक गड्ढे में फंस जाते हैं। और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। तेलिया पुल के बीच में बने गड्ढे पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता हैं जिसके कारण एक साल पूर्व से बने गड्ढे आज के तारीख में भी बरकरार है अगर समय से तेलिया पुल के बिच मे बने गड्ढे को मरम्मत नहीं कराया गया तो किसानों को अपने खेतों में आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here