पतिलार पंचायत भवन में लगाए गए शिविर में 187 गरीब लाभुकों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।

0
497

बगहा। प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत के पंचायत भवन में रविवार को शिविर लगाकर पंचायत के 187 गरीब लाभुकों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पंचायत की मुखिया पायल मिश्रा ने बताया कि लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लाभुको को निशुल्क आयुष्मान कार्ड वितरण किया जा रहा है । मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्र ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के बन जाने से आर्थिक रूप से कमजोर और गंभीर रोगियों को बहुत बडी राहत मिलेगी। उनका प्रयास रहेगा कि हर गरीब को आयुष्मान कार्ड मिले। वे पुरी कोशिश कर रहे है की अधिक से अधिक लाभुको को इसका लाभ मिले । अबतक 187 लोगो का आयुष्मान कार्ड लाभुकों को वितरण किया जा चुका है।साथ ही कैंप के माध्यम से और अधिक से अधिक कार्ड बनवाया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए कैंप का डेट आगे बढ़ाया जाएगा जिससे एक भी लाभुक आयुष्मान कार्ड की सुविधा से वंचित न रह जाए । लाभार्थी जगदीश पासवान का बताते है कि उन्हें इस कार्ड से इलाज के दौरान बड़ी सुविधा मिली है। वही कार्ड लाभार्थी जगदीश पासवान, प्रहलाद चौधरी, बसंती देवी, कलावती देवी, संजू देवी आदि सहित दर्जनों में लाभार्थी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here