बगहा। एक लंबे अंतराल के बाद शनिवार के दोपहर में अचानक आकाश काले काले बादलों से घिर गया। कुछ ही देर में मूसलाधार वर्षा होने लगा। चारों ओर खुशी ही खुशी ।आखिर भादो का महीना में वर्षा तो होना ही चाहिए। कल तक उदास किसान के चेहरे पर खुशियां दिखने लगी। पतिलार के किसान शंभू यादव,रामेश्वर यादव,राजू उपाध्याय,श्रीयादव,राजबली महतो आदि ने बताया कि यह वर्षा सही वक्त पर हुई है।अगर एक सप्ताह भी देर हो जाती तो धान की फसल काफी बर्बाद हो जाती। धान में बालियां उगने वाली समय आ गया है। बावजूद इसी तरह कम से कम एक सप्ताह वर्षा होगी तब किसानों को मुनासिब फसल प्राप्त होगी।