बगहा। प्रखंड बगहा एक के चंदरपुर रतवल पंचायत भठहिया गांव में आयोजित शिव महा पुराण ज्ञान महा यज्ञ में अयोध्या धाम से पधारे पंडित देव कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने शिव विवाह प्रसंग का वर्णन सुनाकर सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया।श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर दिव्य शिव पुराण ज्ञान कथा महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जो 6 सितंबर से 12 सितंबर तक जारी रहेगा। शुक्रवार की रात पतिलार के मुखिया प्रतिनिधि डॉ0 अभिषेक कुमार मिश्र ने श्री देव कृष्ण शास्त्री जी महाराज को अंग वस्त्र फूल मालाओं से सम्मानित किया । साथ ही मंच पर फीता काट कर कथा का प्रारम्भ किया । डॉ अभिषेक कुमार मिश्र ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। ऐसे कार्यक्रमों के होने से सामाजिक कुरीतियां दूर होती हैं। कथा के श्रवण से एक पिता दशरथ के रूप में एक भाई लक्ष्मण के रूप में एक पत्नी सीता के रूप में एक मित्र कर्ण के रूप में और साक्षात प्रभु सारथी के रूप में प्राप्त हो सकते है। कथा व्यास शास्त्री जी ने मुखिया प्रतिनिधि को आशीर्वाद दिया ।इस अवसर पर समाज सेवी अशोक राव ,रतन मिश्रा, अमित मिश्रा, राजन यादव, अभय कुमार उपाध्याय, गोविंद राव आदि मौजूद रहे।