मोबाइल बना युवको का जिदंगी का एक हिस्सा।

0
1130

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट

बगहा/भैरोगंज। युवको कि लपरवाही दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिसको स्थानीय थाना देखकर नजर अंदाज कर देते हैं जिसको लेकर युवको के अंदर प्रशासन की थोड़ा सा भी डर नहीं है कभी मोटरसाइकिल पर चार-चार की संख्या में बच्चे बाइक चला रहे है तो कभी रेलवे लाइन पर मोबाइल से सेल्फी लेने में व्यस्त होते हैं जो कभी भी ट्रेन की चपेट मे आ सकते है। और बड़ी घटना घट सकती है। लेकिन सेल्फी के चक्कर में अपनी जान का भी परवाह नहीं रहता है और सेल्फी लेने में मग्न रहते हैं। राकेश कुमार, निरज साह ,ननदन ठाकुर, कमलेश यादव, मुकेश यादव, राजपाल यादव इत्यादि ने बताया कि नई पीढ़ी के युवकों को सेल्फी एक आम हिस्सा हो गया है आजकल युवक कहीं भी सेल्फी लेना शुरू कर रहे हैं लेकिन उनको जरा सा भी ध्यान नहीं रहता है की सेल्फी के चक्कर में जान भी जा सकती है जो भैरोगंज से पूरब हरहा नदी पर बने रेलवे लाइन पर कुछ बच्चे सेल्फी ले रहे थे लेकिन उन बच्चों को जरा सा भी ध्यान नहीं था कि ट्रेन की चपेट में आने से जान भी जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here