


मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड के सुगौली रेलवे स्टेशन के बहुअरवा ढाला के समीप 5216 ट्रेन के चपेट में आने से एक 18, वर्षीय युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र परसा पंचायत के बाबु टोला निवासी हदीश मियां के 18 वर्षीय पुत्र आजाद आलम के रूप में किया गया है जो मानसिक रूप से बिछिप्त है।