भैरोगंज से राजेश कुमार रिपोर्ट
बगहा/भैरोगंज। बगहा दो प्रखंड अंतर्गत पंचायत राज खरहट त्रिभैनी के महुआ गांव में आपसी जमीन विवाद लगभग डेढ़ वर्षो से विवाद चल रहा था जिसको लेकर महुआ गांव में शनिवार के दिन बगहा दो के अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने महुआ गांव में पहुंचकर ग्रामीणो से पूछताछ किया जिसमें ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पूर्व से रास्ता का विवाद चल रहा है। दूसरे तरफ सुनीता देवी ने बताया कि मेरे घर के पुरब दिशा में पहले से ही रास्ता चल रहा है। जो ग्रामीण के कहने पर पंचनामा बनवाने के बाद ग्रामीणों के लिए आने जाने के लिए रास्ता दिया गया है। फिर दोबारा मेरे जमीन में मेरे घर के दक्षिण दिशा में भी जबरदस्ती रास्ते की मांगा की जा रही है जबकि मैं एक साइड से पहले रास्ता दे चुकी हूं फिर जबरदस्ती से ग्रामीणों के द्वारा मुझसे रास्ता मांगा जा रहा है । बगहा दो प्रखंड के अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा आवेदन मिला था जिसको लेकर जांच करने के लिए पहुंचा हूं और यह पूर्व से रास्ता चल रहा है कागज की मांग की गई है जो एक सप्ताह के लिए की समय दिया गया है। कागज मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी मौके पर उपस्थित सेमरा थाने कि पुलिस प्रशासन मौजूद रही पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भूषण राम, भुवाल यादव, सुनीता देवी, वार्ड सदस्य सुनील कुशवाहा ,भुवनेश्वर पांडेय, प्रमोद भगत, रामजी भगत, संदीप भगत इत्यादि उपस्थित थे