बगहा। बगहा एक प्रखंड के मझौवा पंचायत के पहाड़ी मझौवा गांव में शनिवार की रात अचानक अगलगी की घटना में छह बकरियां झुलस कर मरी,दो भैंस और एक महिला आग के चपेट में आने से जख्मी हुई। वही हजारों की संपति का नुकसान हुआ है। गृह स्वामी रहमान मियां ने बताया कि रात करीब नौ बजे वे लोग खाना खा कर सो रहे थे ।तभी पालतू पशुओं की चिल्लाने की आवाज आई। घर से बाहर निकले तो आग लगी हुई थी। हो हल्ला के बाद ग्रामीण काफी संख्या में जुटे और आग पर काबू पाया गया। पंचायत के मुखिया रुदल मुसहर ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से सहायता दिलवाई जाएगी।