बगहा। चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार मे चार मामलों की सुनवाई हुई। इस बावत राजस्व कर्मचारी ललितेश्वर शर्मा,अमित कुमार और अजीत कुमार ने बताया कि चार मामलों पर व्यापक चर्चा की गई। प्रत्येक फरियादी से विस्तार से पूछ ताछ की गई। परंतु साक्ष्य के अभाव में निर्णय नहीं लिया जा सका। सो संबंधित फरियादियों को आगामी मुकर्रर तिथि पर साक्ष्यों के साथ पहुंचने को कहा गया। इस अवसर पर एस आइ अनिल कुमार गुप्ता, ए एस आइ दिलीप कुमार तिवारी,शशि कांत कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।