बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत रायबारी महुआवा़ और झारमहुई गांव के बीच चचरी पुल मसान नदी के बाढ़ में बह जाने से पिछले चार दिनों से आवागमन बंद हो गया है। रायबारी महुआवा पंचायत के मुखिया मो0 आजाद, सरपंच मो0 शरीफ, पूर्व मुखिया शमशाद अली,झारमहुई के बीडीसी साजिद करीम,समाज सेवी खलीक कुरैशी,सफी उर रहमान,दिलमान पांडेय आदि ने बताया कि चचरी पुल नहीं बनने के कारण झार महूई गांव के सैकड़ों बच्चों का पठन पाठन बंद है। वही बगहा एक सीओ अभिषेक आनंद और फ्लड विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों कोआश्वासन दिया था कि शीघ्र उक्त पुलिया का मरम्मती करा दी जाएगी। जिससे स्कूली बच्चों और अन्य लोगों का आवागमन की सुविधा पुनः बहाल हो सके।