गन्ने की फसल को लेकर किसान चिंतित।

0
977

भैरोगंज से राजेश कुमार कि रिपोर्ट….

बगहा/भैरोगंज। लगातार तीन-चार दिन से हो रहे बारिश से किसानों को अपनी फसल की चिंता अब सताने लगी है हालांकि धान की फसल के लिए तो हो रहे बारिश अधिक लाभदायक है। लेकिन वहीं दुसरे तरफ गन्ने हो रहें बारिश गन्ने फसल के लिए यह काफी नुकसानदायक साबित हो रहा है रुक रुक के हो रहे बारिश से गन्ना के खेतों में पानी भर गया है जिसके कारण गन्ना गिर गए हैं गिरे हुए गन्ने को लेकर किसान काफी चिंतित है। किसान संजय राय ,सुभाष यादव, राजपाल यादव, अमर यादव ,राजकौशली यादव, किशोर राम इत्यादि ने बताया कि लगातार हो रहे बारिश से गन्ने की खेतों में पानी भर गया है। जिसके कारण गन्ने गिर गया हैं।जिससे नुकसान अधिक होता है। जिससे किसान के द्वारा खेतो मे में लगाई गई पैसे बर्बाद होती है। गन्ने गिर जाते हैं।तो पैदावार भी बहुत कम होता है। जिसके कारण किसानों को गन्ने की खेती से अधिक नुकसान की होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here