17 वर्षों से खुले आसमान के नीचे चल रहा प्राथमिक विद्यालय, आकाश में उमड़ते बादल को देखकर बच्चों को दी जाती है छुट्टी।

0
960

बगहा। बगहा एक प्रखंड के मझौवा पंचायत का राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिहार के शिक्षा व्यवस्था का पोल खोल रही है। सूबे के सुशासन बाबू भी समस्या का निदान नहीं करा पाए। प्रधानाध्यापक जयप्रकाश पाठक ने बताया कि विद्यालय की स्थापना वर्ष 2006 में हुई। विभाग द्वारा विद्यालय के भवन निर्माण के लिए गैर मजरुवा भूमि 15 डिसमिल अधिकृत की गई। जो कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमित की गई है। प्रधानाध्यापक जयप्रकाश पाठक बताते हैं कि अब तो पत्राचार करते करते थक गया। सूबे के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को भी वर्ष 2009 में आवेदन दिया गया। बावजूद कोई सार्थक पहल नहीं हो सका। फिल वक्त ग्रामीण वीरेंद्र मिश्र के बगीचे में खुले आसमान के नीचे चल रहा है। आकाश में बादल देखकर बच्चों को छुट्टी दे दी जाती है। ग्रामीणों ने विभाग का ध्यान आकृष्ट कराने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here