बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत की मुखिया पायल कुमारी ने गुरुवार को रक्षाबंधन के त्योहार के दिन पौधों को रक्षा सूत्र बांधा। उन्होंने कहा कि पौधे भी हमारे भाई की तरह हैं।ये आजीवन हमारी रक्षा में जुड़े रहते हैं।वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड लेकर हमारे लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं। आक्सीजन को प्राण वायु भी कहते हैं। साथ ही मशाले ,जड़ी बूटियां,और इमारती लकड़ियां भी उपलब्ध कराते हैं। वर्षा कराने में भी हमारी मदद करते हैं। हमारे जीवन में पेड़ का महत्व भाई और देवता से कम नहीं है। जो हमें सदैव विभिन्न प्रकार से रक्षा करता है। पर्यावरण की रक्षा करते हुए हमें स्वच्छ और साफ सुथरा वातावरण प्रदान करता है। अपने शाखाओ से सभी को छाया प्रदान करता है । इसलिए पेड़ भी हमारे जीवन में भाई से कम नहीं है । इसकी रक्षा हमें निरंतर करती रहने चाहिए। अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए । साथ ही मुखिया ने बताया कि डेढ़ वर्षो के अंतर्गत पंचायत में लगभग 8500 से अधिक पौधों को लगाया गया है ।आगामी के वर्षों में भी निरंतर इसमें अधिक से अधिक बढ़ोतरी की जाती रहेगी वही साथ में जेएनयू की पूर्व सेवानिवृत्ति प्रोफेसर पुष्पा तिवारी ने बताया कि पेड़ पर्यावरण का अभिन्न हिस्सा है और पेड़ से ही प्रकृति का जो संतुलन है संयमित रहता है अतः अधिक से अधिक पेड़ लगाने से और उनकी रक्षा करने से उनके दीर्घायु होने की कामना करने से पूरे परिवार ही नहीं पूरे समाज और देश और विश्व का कल्याण सुनिश्चित है मौके पर नीति कुमारी नेहा कुमारी सरोज, मधु, रानी, सुनीता, काजल आदि मौजूद रहीं।