भैरोगंज से राजेश कुमार कि रिपोर्ट…..
बगहा/भैरोगंज। रक्षाबंधन पर भी विद्यालय खुल रही लेकिन विद्यालय में बच्चों की स्थिति शून्य रही जिसके कारण मध्यान भोजन नहीं बन सका भैरोगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सभी राजकीय प्राथमिक, विद्यालय मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय खुली तो रही लेकिन रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यालय में बच्चे नहीं आने के कारण विद्यालय में मध्यान भोजन भी बाधित रहा बगहा दो प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज खरहट त्रिभौनी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरहट के प्रधान शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश की आलोक में रक्षाबंधन के दिन भी विद्यालय खुला हुआ है जबकि इस विद्यालय में आठ शिक्षक हैं सभी शिक्षक उपस्थित है बच्चों की कुल नामांकन 560 है लेकिन रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार को लेकर विद्यालय में एक भी बच्चे नहीं आऐ हैं। जिसके चलते विद्यालय में मध्यान भोजन बाधित रहा ।
दूसरे तरफ राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपाल नगर के प्रधान शिक्षक अविनाश कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय में तीन शिक्षक हैं जो तीनों शिक्षक की उपस्थिति हैं।बच्चों की कुल नामांकन 143 है लेकिन एक ही बच्चे विद्यालय नहीं आए हैं जिसका कारण मध्यान भोजन भोजन नहीं बन पाया है