बगहा। पूरे अनुमंडल क्षेत्र में भाई और बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार गुरुवार को मनाया गया। बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी।मिठाई खिलाई तथा भाई की लंबी उम्र की कामना की। वही भाइयों ने बहनों को रुपए ,वस्त्र व अन्य सामग्री देकर बहनों की सब प्रकार से रक्षा का वचन दिया। पूरे दिन घर घर जाकर भाइयों ने बहनों से राखी बंधवाई ।